Menu
blogid : 14034 postid : 781212

मेरी मां

expressions
expressions
  • 27 Posts
  • 33 Comments

मं का वो भोला मासूम चेहरा याद आता है।
उसका थपकी दे कर सुलाना याद आता है।
उसकी मीठी झिड़की देकर जगाना याद आता है।
खाना न खाने पर मुझे खिलाये चवन्नी का वो नमकपारा,
रोउं मैं तो मेरे आंसू पीले वो सारा।
बीमार पड़ी मां का वो मुरझाया चेहरा,
कांपता हुया थका शरीर याद आता है।
कमरे में दर्द से कराहना,
गिर-गिर चूल्हे के काम निपटाना
याद आता है।

दादी की डांट, बुआ के तानों से सहमना
चुपचाप उसका आंसू बह जाना
याद आता है।
इसके बावजूद सबकी भलाई,
कभी भी न की किसी की बुराई,
याद आता है,
उसके साथ का हर लम्हा, हर बात
हमेशा और हर पाल याद आता है।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply